खेल

World Cup 2027 तक ऐसा है टीम इंडिया का ODI शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट

 

World Cup 2027 तक ऐसा है टीम इंडिया का ODI शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट

 

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट में भारत का निशाना 2027 का वनडे विश्व कप होगा। ऐसे में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2027 तक का ODI शेड्यूल कैसा है, ये जान लीजिए। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगले आईसीसी वनडे टूर्नामेंट कुल 9 सीरीज खेलनी हैं, जिनमें 27 मैच शामिल हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के नजदीक कुछ और वनडे मैच शेड्यूल किए जा सकते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कई महीने बाद तक भारत को एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है। ऐसे में जान लीजिए कि 2027 तक टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल कैसा है और किस टीम से कब भारत को भिड़ना है।

2027 का वनडे विश्व अक्टूबर से दिसंबर के आसपास होगा। इससे पहले भारतीय टीम भरपूर मुकाबले खेलने वाली है। 2023 वनडे विश्व कप के बाद बहुत कम वनडे मैच खेले गए। ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 के बाद वनडे मैचों की भरमार होगी। रोहित शर्मा और उनकी टीम 2027 विश्व कप से पहले 27 वनडे मैचों में हिस्सा लेगी। 8 टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज भारत को खेलनी है। एक देश के खिलाफ भारत दो बार सीरीज खेलेगा।

भारत आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ एक-एक सीरीज खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड के साथ दो बार वनडे सीरीज खेलेगा। नौ सीरीज में से भारत छह सीरीज अपने घर पर खेलेगा, जबकि बाकी सीरीज देश के बाहर आयोजित होंगी। इसकी शुरुआत अगस्त में बांग्लादेश के दौरे से होगी, जो इसी साल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर 2025 में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद जून में अफगानिस्तान से भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। जुलाई 2026 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी। सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है। अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड से घर पर ही वनडे सीरीज होगी। दिसंबर 2026 में श्रीलंका की टीम की मेजबानी भारत वनडे सीरीज के लिए करेगा।

2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल (FTP और संभावित)

समय टीम कहां ODI मैच
अगस्त 2025 बांग्लादेश बाहर 3
अक्टूबर-नवंबर 2025 ऑस्ट्रेलिया बाहर 3
नवंबर-दिसंबर 2025 साउथ अफ्रीका घर 3
जनवरी 2026 न्यूजीलैंड घर 3
जून 2026 अफगानिस्तान घर 3
जुलाई 2026 इंग्लैंड बाहर 3
सितंबर-अक्टूबर 2026 वेस्टइंडीज घर 3
अक्टूबर-नवंबर 2026 न्यूजीलैंड घर 3
दिसंबर 2026 श्रीलंका घर 3

Related Articles

Back to top button