छत्तीसगढ़राज्य

राजधानी में जल संकट बढ़ा, डूमर तालाब क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम के साथ ही रायपुर में जलसंकट गहराने लगा है। हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इसी बीच राजधानी के डूमर तालाब क्षेत्र में पानी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया।

दरअसल राजधानी के डूमर तालाब क्षेत्र में पानी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया। नल में पानी की समस्या बनी हुईं है। लोगो का कहना की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। समस्या की अनदेखी से जनता परेशान हो रही है। लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। इसे लेकर महिलाओं ने सड़क पर बांस अडाकर रोड को बंद कर दिया है। इस दौरान महिलाओं ने कहा- साहब पानी दो। इतना ही नहीं बच्चे महिलाओं और बुजुर्ग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए है।

Related Articles

Back to top button