छत्तीसगढ़राज्य

गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कवर्धा । कवर्धा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम 10-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू उपस्थित रहे। गुरूकुल के डायरेक्टर सुचित बोथरा और प्रभारी प्राचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह भी मंचासीन रहे।

मेहनत और मार्गदर्शन ही सफलता की कुंजी
मुख्य अतिथि चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत, अध्यापकों की लगन और पालकों के सहयोग से ही गुरूकुल के विद्यार्थियों ने जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी साहू ने विद्यार्थियों को भविष्य में लगातार मेहनत करते रहने और नई चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी।

विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं
संस्था के अध्यक्ष, संचालक मंडल, प्राचार्य और शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता संपूर्ण गुरूकुल परिवार के लिए गौरव की बात है।

यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का सम्मान था, बल्कि अन्य छात्रों को प्रेरित करने वाला कदम भी रहा। गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर साबित किया कि अनुशासित शिक्षा और निरंतर प्रयास से सफलता निश्चित है।

Related Articles

Back to top button