छत्तीसगढ़राज्य

मॉर्निंग वाक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मौत…

भिलाई । कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहनलाल गुप्ता का मंगलवार सुबह 6:50 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 87 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा।

दुर्ग जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल बोरा, चंदूलाल चंद्राकर, वासुदेव चंद्राकर के खास समर्थक कांग्रेस के विश्वासपात्र कार्यकर्ता मोहनलाल गुप्ता आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मॉर्निंग वॉक के उपरांत एक चाय दुकान पर चाय ले रहे थे इसी दौरान दिल का दौरा पड़ा और चाय दुकान पर ही गिर पड़े उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे चार पुत्री दो पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button