
वैदिक ग्रुप ने स ऊदी अरब मक्का मदीना जाने वाले तमाम हुज्जाजे कराम का आज रेलवे स्टेशन पहुंच कर इत्र लगा कर फुल मालाओं और बुके भेंट कर इस्तकबाल किया सभी हुज्जाजे कराम को शर्बत पिलाकर बिदा किया सैय्यद सलमा ने अपनी नम आंखों से इस मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए विशेष दुआ की अपील की उन्होंने कहा बहुत किस्मत वालों को हज नसीब होता है हर मुसलमान को हज की तम्मन्ना रहतीं हैं हम सब के लिए दुआ करते हैं तमाम मुसलमानों को हज नसीब हो इस मुबारक मौके पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा के सैय्यद ताजुद्दीन अब्दुल वशीम फैजान प्रेम सोनी आशा शर्मा मो एहफाज परितोष शर्मा मीना मेडम शोभा सेन्डे प्रिया पत्रकार अब्दुल शमीम सहित वैदिक ग्रुप ने की पुरी टीम मौजूद रहीं