छत्तीसगढ़राज्य

मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए पारंपरिक उद्योगों का विकास आवश्यक : सांसद बृजमोहन

रायपुर । प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत, समृद्ध भारत के सपने को साकार करने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) का सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। स्टार्टअप्स के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। ऐसे में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।

यह कहना है सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जो मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर रीजन द्वारा आयोजित मेगा MSME आउटरीच कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान लगभग 150 हितग्राहियों को पीएम मुद्रा, नारी शक्ति, यूनियन सपोर्ट एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ₹110 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई।

इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि छोटे और मध्यम उद्योगों के साथ ही पारंपरिक उद्योगों को मजबूती मिले और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।”

उन्होंने बैंकों से पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में जीएम, स्ट्रेटजी वर्टिकल, सेंट्रल ऑफिस राजीव कुमार झा, रीजनल हेड अनुज कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी व हितग्राही उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button