छत्तीसगढ़राज्य

रमजान पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को एक महीने का राशन निशुल्क वितरित

राशन किट वितरण आइडियल रिलीफ ट्रस्ट नई दिल्ली एवं जमात इस्लामी हिंद, रायपुर के संयुक्त तत्वधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमज़ान के मुबारक महीने में दिनांक 9/3/25 इतवार को बैरन बाजार स्थित अल–फलाह टावर में रमजा़न राशन किट (1 माह का राशन ) समाज के कमजोर एवं बेसहारा परिवार में वितरित किया गया जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्ले से समाज लगभग 300 कमजोर एवं बेसहारा परिवार लाभान्वित हुये जिसमें नहरपारा , मौदहापारा, राजातालाब, नेहरू नगर, संजयनगर, सन्तोषीनगर, मोतीनगर,भटागांव, BSUP कालोनी,कांशीराम नगर, पंडरी, मोवा,सद्दू, बैरन बाज़ार, छोटापरा , कबीर नगर, बैजनाथपारा, कुकरी पारा,बोरिया, हीरापुर, इत्यादि क्षेत्र से परिवारों को इस प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत आइडियल रिलीव ट्रस्ट एवं जमात ए इस्लामी हिन्द रायपुर का राशन देने का मकसद जो गरीब परिवार जो रोज़ कमाने और खाने वाले होते हैं दिन भर कमाने की वजह से रमज़ान में ईश्वर अल्लाह की इबादत नहीं कर पाते तो संस्था उन्हें 1 महीने का राशन देती है ताकि वह इस मुबारक महीने में दिन भर में से कुछ वक्त निकालकर अल्लाह की इबादत करें, संस्था के वॉलिंटियर द्वारा सर्वे करके जरूरतमंद परिवारों को चुना जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से की गई आइडियल रिलीफ ट्रस्ट के प्रदेश सेकेट्री जनाब फहीम उल्लाह साहब ने संस्था का परिचय कराया और राशन किट देने का मकसद बताया कार्यक्रम में उपस्थित sk हुसैन सर ने राशन किट लेने आए लोगों को अपने बच्चों को तालीम की में आगे आने की अपील की, जमात-ई-इस्लामी की मीडिया सेक्रेटरी नुज़हत साहिबा ने लोगों उनकी जिम्मेदारी बताइए और मेहनत करने और रोजगार में आगे बढ़ाने के टिप्स दिए और कहा कि आज आप लेने वाले हैं कल देने वाले बने अंत मे जमात ए इस्लामी हिन्द रायपुर के शहर अध्यक्ष उबैद खान में सब का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने किट लेने आए लोगो से अपील की अपना वक्त को इबादत में लगाए एवं अपने बच्चों को बुराइयों और नशे की चीजों से बचा कर रखें।
इस कार्यक्रम में जनाब फैसल रिज़वी साहब,जनाब निजाम साहब,जनाब फारूक लीला साहब एवं मोहतरमा जुवेरिया साहेबा सेकेट्री jih महिला विंग, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आज के इस कार्यक्रम मे आइडियल रिलीफ ट्रस्ट के वालंटियर तुफैल कुरेशी,रज़ा कुरैशी, जुबैद खान , अनवार, यार खान, सोहेल अख़्तर, Dr अलीम साहब, फहीम उल्लाह,अय्यूब, अमान, हैदर, जुवेरिया साहेबा, मुजाहिदा साहेबा ने राशन किट वितरण करते समय अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाईज़र जनाब सुहैब अख्तर साहब रहे।

Related Articles

Back to top button