छत्तीसगढ़राज्य

विधानसभा में ट्राइबल छात्रावासों में मौतों को लेकर हंगामा, विपक्ष का बहिर्गमन

रायपुर । विधानसभा में ट्राइबल छात्रावासों में हुई मौतों का मुद्दा गरमाया, जिससे सदन में तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान मंत्री केदार कश्यप और विधायक लखेश्वर बघेल के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

विधायक लखेश्वर बघेल ने सरकार से वर्ष 2024-25 में हुई मौतों का आंकड़ा पूछा। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया कि इस अवधि में दो मौतें हुई हैं। बघेल ने इस आंकड़े पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं और अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री कश्यप ने सफाई देते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में 25 मौतें हुई हैं और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की गई है। विपक्ष उनके जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन कर गया।

किसानों के प्रशिक्षण शिविरों पर भी हंगामा
विधानसभा में किसानों के प्रशिक्षण शिविरों का मामला भी गरमाया। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने पूछा कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। मंत्री नेताम की अनुपस्थिति में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी कि तीन वर्षों में 39 प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए हैं। इस पर विधायक हर्षिता बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि 21 शिविर कागजों में ही चलाए गए और 18 जगहों पर शिविर हुए ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।

Related Articles

Back to top button