हरभजन सिंह पर आरोप, राजस्थान बनाम सनराइजर्स मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर को लेकर की नस्लीय टिप्पणी!

हरभजन ने की नस्लीय टिप्पणी
यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे. SRH की ओर से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे. हरभजन ने टिप्पणी तब की जब क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई थी. हरभजन सिंह ने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.” इस तरह की टिप्पणी के कारण लोगों में रोष है और उन्हें तुरंत IPL 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है. एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह का कमेन्ट शर्मनाक और घृणास्पद है. हरभजन को तुरंत कमेंट्री पेनल से बर्खास्त कर देना चाहिए.
जोफ्रा आर्चर ने फेंका IPL का सबसे महंगा स्पेल
जोफ्रा आर्चर के लिए IPL 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरे मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए और 4 ओवरों में कुल 76 रन लुटाए. इसी के साथ आर्चर IPL इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 73 रन लुटाए थे.