छत्तीसगढ़राज्य

महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

उपाध्याय प्रवरगण परम पूज्य आध्यात्मयोगी महेंद्रसागर जी मसा एवं युवामनीषी मनीषसागर जी मसा के सुशिष्य परम पूज्य विशुद्धसागर जी मसा आदि ठाना-2 की पावन निश्रा में चैत्र सुदी तेरस के दिन भगवान महावीर जन्मकल्याणक के सुअवसर पर सकल जैन श्री संघ ने आज भव्य शोभायात्रा निकाली ! गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा परमात्मा के रथ को लेकर जैन मंदिर गांधी चौक से नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण की । जैन मंदिर पहुँच कर परमात्मा को बधाने के बाद चैत्यवंदन के पश्चात नवपद जी की पूजा की गई । शोभायात्रा को रास्ते में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सर्व हिंदू समाज से देवेन्द्र दूबे, भरत चंद्राकर, भरत साहू, अग्रज शर्मा, धीरज सिन्हा, उत्तम वर्मा, आर एस चंद्राकर, मनीष शर्मा, आलोक दुबे आदि सदस्यों ने परमात्मा के सामने गवली करके वंदना किए । शोभायात्रा में जैन समाज के पुरुष, महिलायें, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए । शोभायात्रा में जैन समाज की मंडलों के लिए भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे अनेक मंडलों ने भाग लिया और शोभायात्रा में भजनों की गूंज बिखेर दी । नेहरू चौक में श्री स्वरूपचंद जी गुमान जी अभय जी लूनिया परिवार की तरफ़ से बूंदी सेव प्रसादी के रूप में बांटी गई । शोभायात्रा के बाद श्री शांतिनाथ भवन में स्थानकवासी वर्धमान जैन श्री संघ की तरफ़ से स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था रखी गई थी । साथ ही वर्धमान ग्रुप द्वारा गांधी चौक में भंडारा रखा गया था । दोपहर को श्री महावीर यूथ फाउंडेशन के युवकों द्वारा नेहरू चौक में छाज वितरण किया गया । महावीर जन्मकल्याणक के सुअवसर पर महावीर इंटरनेशनल ने आश्रम परिसर में भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया है । इस अवसर पर जैन श्री संघ द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जा रहा है । उपरोक्त जानकारी जैन श्री संघ के सचिव सीए रितेश गोलछा ने प्रदान की ।

Related Articles

Back to top button