छत्तीसगढ़राज्य

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले दिनेश मिरानिया का शव लाया जाएगा रायपुर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए रायपुर के दिनेश मिरानिया भी आतंकी हमले का शिकार हो गए। मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज रायपुर लाया जाएगा। रायपुर के समता कॉलोनी के रहने वाले दिनेश मिरानिया अपने परिवार, पत्नी नेहा मीरानिया और 2 बच्चों शौर्य और लक्षिता के साथ पहलगाम घूमने गए थे। दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिवार में पसरा मातम
इस हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार में मातम पसरा हुआ है। बच्चे डरे हुए हैं और पत्नी किसी से बात करने की हालत में नहीं है। फिलहाल, जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला है और सभी लोगों को श्रीनगर में रुकवाया गया है। जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी है।

दिनेश के परिवार को कार्यक्रम में शामिल होना था
दिनेश के परिवार ने बताया कि जम्मू के पास उनके रिश्तेदार रहते हैं और उनके यहां एक कार्यक्रम था। दिनेश को भी इसमें शामिल होना था। पूरी फैमिली रविवार सुबह रवाना हो गई थी। रविवार को देर शाम जम्मू पहुंचे थे। सोमवार को रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फिर मंगलवार को पुलवामा के बैसरन घाटी पहुंचे। दिनेश बच्चों के साथ घूम रहे थे। कुछ ही देर में आतंकियों ने घेर कर हमला कर दिया। आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही दिनेश को गोली मार दी। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे बच नहीं पाए। बता दें, मिरानिया ट्रेडिंग कंपनी चलाते थे। वे 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी मौत की खबर पत्नी ने ही परिवार को दी थी। मिरानिया ट्रेडिंग कंपनी चलाते थे।

आतंकवादी हमले में 27 की मौत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। दोपहर 2.45 बजे बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 20 से ज्यादा घायल हैं।

Related Articles

Back to top button