
बिलासपुर . रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जांजगीर नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी 677/01-03 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 345 (बलौदा फाटक) में दिनांक 24 अप्रैल (गुरुवार) 2025 से दिनांक 28 अप्रैल (सोमवार) 2025 तक रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक रेल लाईन मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
सड़क मार्ग से यातायात करने वालों की विशेष सुविधा हेतु इस कार्य को रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे के मध्य किया जाएगा | अतः यह फाटक उपरोक्त तिथियों में केवल रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक बंद रहेगी तथा बाकी समय सड़क यातायात के लिए खुली रहेगी |
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग कन्हाईबंद सबवे (LHS) से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है ।