
मदर्स डे के अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा सहित पुरी टीम ने बहुत ही सादगीपूर्ण से वृघ्द आश्रम जाकर उन सभी मां से मिल कर उनके साथ कुछ पल बिताकर मदर्स डे मनाया उनकी आप बीती को जाना बहुत ही भावुक होते हुए अपनी नम आंखों से वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा हमारे जीवन की पहली गुरु पहली दोस्त मां होती है उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है यह सिर्फ हमें जन्म ही नहीं देती बल्कि मां हमें संस्कार प्रेम और आत्म विश्वास से भी भर्ती है मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करतीं हैं इसलिए हमें अपने बड़े बुजुर्गो सेवा करनी चाहिए सलमा ने अपनी मां को याद करते हुए सभी मा ओ को गले लगाया उन्हें उपहार दिया
इस अवसर पर समाजसेवी वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा परितोष शर्मा आशा शर्मा प्रेम सोनी वर्षा पमनानी शाहीन जी मीना दीदी शोभा सेन्डे बंसत कुमार साहू सैय्यद ताजुद्दीन मनीषा यादव यशतरा मा सहित वैदिक ग्रुप की पुरी टीम मौजूद रहीं