छत्तीसगढ़राज्य

मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन छीनने वाले 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 04 गिरफ्तार

– थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत लोधीपारा चौक पास दिये थे घटना को अंजाम।

– प्रार्थी का मोबाईल फोन एवं केटीएम मोटर सायकल को ले गये थे छीनकर।

– एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।

– घटना में संलिप्त 02 है विधि के साथ संघर्षरत बालक।

– आरोपी अब्दुला उर्फ पप्पु साहू पूर्व में भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में रह चुका है जेल निरूद्ध।

– चारों के कब्जे से मोबाईल फोन एवं केटीएम बाईक क्र0 सी जी 04 एम यू 3714 किया गया है जप्त।

– जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,00,000/- रूपये।

– थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 231/25 धारा 296, 304, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी शुभम कुमार जैन ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 18.05.2025 को वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने उसके घर तेलीबांधा गया था इस दौरान उसके अन्य दोस्त भी आये थे। जन्मदिन मनाने के बाद प्रार्थी अपने अन्य दोस्तों के साथ अपने – अपने मोटर सायकल से पंडरी जा रहे थे, लोधीपारा चौक के पास पहुंचे थे तभी एक इनोवा कार में कुछ लडके आये और प्रार्थी व उसके दोस्तों को रूको कह कर चिल्ला रहे थे। प्रार्थी के दोस्त आगे निकल गये प्रार्थी अकेले पीछे था तो उसे रोक लिये और अश्लील गाली गलौच कर डराने धमकाने लगे और उसके दोस्त आर्यन और जतिन लोगो को बुलाने के लिए बोले। प्रार्थी उन्हें बुलाने के लिए अपने मोबाईल फोन से आर्यन को फोन लगाया तब आरोपियान फोन छीन लिये और उसके मोबाईल फोन से आर्यन से बात कर उसको भी गाली गालौच कर धमकाये। एक आरोपी प्रार्थी के केटीएम बाईक को चलाते हुए उसेे पीछे बैठाकर पंडरी की ओर ले जा रहा था तभी वह बाईक से कूद कर भाग गया। आरोपियान प्रार्थी के मोबाईल फोन एवं केटीएम बाईक को लेकर भाग गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 231/25 धारा 296, 304, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके दोस्तों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यांे द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान जिस वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी
अब्दुला उर्फ पप्पु साहू, कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोबाईल फोन एवं केटीएम बाईक क्र0 सी जी 04 एम यू 3714 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर चारों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

आरोपी अब्दुला उर्फ पप्पु साहू पूर्व में भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार

01. अब्दुला उर्फ पप्पु साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी मोवा न्यू लक्ष्मी नगर मदरसा के पास थाना पंडरी जिला रायपुर।

02. कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली पिता कमल टंडन उम्र 18 वर्ष निवासी खम्हारडीह सतनाम चौक के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

03. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन मिश्रा, दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, मनोज सिंह तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक चित्ररेखा साहू, आर. महेंद्र वर्मा, सुनील चंदेल एवं दीपक सेन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button