काजोल की ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीन दिन में कमाए इतने करोड़

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘मां’ ने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स से सराहना मिली है, बल्कि ऑडियंस से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं बेहतरीन कहानी, दमदार अभिनय और थ्रिल से भरपूर निर्देशन की वजह से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, रिलीज के पहले ही दिन ‘मां’ ने लगभग 4.93 करोड़ की कमाई करके अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन शनिवार को इसका कलेक्शन 6.26 करोड़ तक पहुंच गया और फिर तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
खास बात ये है कि ओपनिंग वीकेंड में इस तरह का प्रदर्शन फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है और जब यह हॉरर-थ्रिलर जॉनर में आती है, जो आमतौर पर सीमित दर्शकों को बेहद आकर्षित करती है। काजोल की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म की रहस्यमयी कहानी ने लोगों को बांधे रखा है।
सिनेमाघरों से आ रही प्रतिक्रियाओं के मुताबिक, फिल्म का स्क्रीनप्ले, विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। खासकर फिल्म का क्लाइमेक्स काफी इमोशनल और थ्रिलिंग है, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
फिल्म की कमाई में रविवार को आए उछाल से पता चलता है कि वर्ड ऑफ माउथ का असर दिखने लगा है और फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार सहित सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। लेकिन यह ट्रेंड आने वाले हफ्ते में भी जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही अपने प्रोडक्शन बजट की भरपाई कर सकती है। फिलहाल अब सभी की नजरें फिल्म के चौथे और पांचवें दिन की कमाई पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि ‘मां’ लंबे वक्त तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी या नहीं।