
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसआरएआर राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2025 में, सेलम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन शैक्षणिक संस्थानों को दिया जाता है जो बाल कल्याण, नैतिक मूल्यों, शैक्षणिक गुणवत्ता और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
विद्यालय को यह सम्मान विशेष रूप से प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रुपिका लॉरेंस के प्रभावशाली नेतृत्व, अनुशासित प्रशासन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए सतत प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रुपिका लॉरेंस पारिवारिक यात्रा पर थीं, परंतु उन्होंने अपने प्रतिनिधियों श्री के.के. सिंह एवं श्री जितेश श्रीवास को मंच पर भेजा।
मंच पर बैठे सभी आदरणीय अतिथियों ने प्रभारी प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि ऐसे शिक्षक व प्राचार्य ही किसी संस्थान की पहचान बनाते हैं।
सम्मान प्राप्ति के उपरांत, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रुपिका लॉरेंस ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, समस्त मंचासीन अतिथियों, पीएसआरएआर संगठन तथा अपने स्कूल परिवार के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा,
> “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पूरे सेलम परिवार का है। यह हमारे शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन, और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। मैं इस सम्मान को राष्ट्रनिर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में स्वीकार करती हूँ।” पीएसआरएआर की ओर से कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शुभा शुभलता मिश्रा ने मंच का संचालन किया और मुख्य योजन समन्वयक के तौर पर यह सम्मान प्रदान किया। यह उपलब्धि न केवल सेलम स्कूल के लिए, बल्कि पूरे रायपुर व छत्तीसगढ़ की शैक्षणिक दुनिया के लिए गर्व की बात है।