छत्तीसगढ़राज्य

“उत्तर विधायक ने बढ़ाया विद्यार्थियों का उत्साह, शेड निर्माण का दिया आश्वासन”

“विद्यालय प्रवेश उत्सव में विधायक पुरंदर मिश्रा का प्रेरणादायक संदेश”

शाला प्रवेश उत्सव में उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा का गरिमामय सहभागिता

आज पी. जी. उमाठे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला, शांति नगर, रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समस्त कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक रूप से तिलक, मिठाई एवं पुस्तकों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। श्री मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शाला विकास के लिए शेड निर्माण सहित हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक श्री मिश्रा को विद्यालय परिवार की ओर से तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की नींव बताते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की और बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य विद्या सक्सेना, स्थानीय पार्षद संजना संतोष हियाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा एवं संतोष हियाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button