
छत्तीसगढ़ीय पत्रकार महासंघ, रायपुर-धंतरी संभाग की एक आवश्यक बैठकवृंदावन हॉल शिविर लाइन रायपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।बैठक की शुरुआत युवा पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर एवं वरिष्ठ छायाकार श्री विनय शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सभी सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।
बैठक में संगठन को सशक्त करने हेतु छत्तीसगढ़ीवाद को केंद्र में रखते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी:
1. छत्तीसगढ़ी वर्ग – युवा पत्रकारों के लिए
2. अधिकारिता वर्ग – वरिष्ठ पत्रकारों हेतु
3. पारिवारिक संरक्षण – सदस्य पत्रकारों के परिवार हेतु
इसके अतिरिक्त उपरोक्त कार्यक्रमों की जिम्मेदारी राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में तय की जाएगी।
उपस्थित प्रमुख सदस्यगण:
1. श्री गजेंद्र वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)
2. श्री अब्दुल शमीम (महासचिव )
3. श्री अशोक कुमार साहू (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
4. श्री परितोष शर्मा ( प्रदेश सचिव)
5. श्री प्रेम कुमार सोनी
6. श्री परमानन्द वर्मा
7. श्री संजीव सेन
8. श्री आनंद गुप्ता
8. श्री सैय्यद फ़िरोज़ रज़ा उर्फ़ फ़िरोज़ गाँधी
9. श्री नरेंद्र नायक
10. श्री गणेश सोनकर