छत्तीसगढ़राज्य

ताइक्वांडो सिटी लीग 23 को… किक का जादू बिखेरने छत्तीसगढ़ की बेटिया पहुचेंगी दुर्ग

दुर्ग। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में प्रथम अस्मिता ताईक्वाडो वूमेन लीग का आयोजन 23 फरवरी को सांस्कृतिक भवन बोरसी कालोनी, दुर्ग में किया जा रहा है। इस लीग में प्रदेश भर के जूनियर व सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी ताइक्वांडो सिटी लीग में अपने खेल कला का प्रदर्शन करने दुर्ग पहुचेंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना खेलो इंडिया के तहत विमेंस खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य को विभिन्न जिलों में 5 ताइक्वांडो सिटी लीक करने का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने रखा है। इसके तहत दुर्ग में ताइक्वांडो सिटी लीग का आयोजन किया जा रहा है। साईं नई दिल्ली से खेल प्राधिकरण के पदाधिकारी प्रतियोगिता को देखने के लिए एवं राज्य संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी एवं अन्य पदाधिकारी दुर्ग पहुंचने वाले हैं। डिस्ट्रीक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, दुर्ग के सहसचिव मिंटू साव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 10 वेट कैटिगरी एवं सीनियर वर्ग की आठ वेट कैटिगरी में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से होगी, इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी दुर्ग पहुंचकर प्रतियोगिता का संचालन करेंगे ।

Related Articles

Back to top button