छत्तीसगढ़राज्य

जब सदन में नेता प्रतिपक्ष ने पूछा: दूल्हे के बगैर बारात निकल सकती है क्या?…

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया। महंत ने मंत्री से पूछा दूल्हे के बगैर बारात निकल सकती है क्या? बगैर भूमि चयन उद्योग लगाने के प्रस्ताव पर महंत ने सवाल उठाते हुए कहा- भूमि का चयन किया नहीं उद्योग लगाना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- पहले जमीन, बिजली, पानी की व्यवस्था कीजिए फिर विदेश जाइए। हम भी साथ जाएंगे, कोरबा का साथ मिलकर विकास करेंगे। इस पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा भूमि चिन्हित कर ली गई है, 1 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। लैंड बैंक के माध्यम से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। नवा रायपुर में भी उद्योगों के लिए भूमि चयनित की गई है।

Related Articles

Back to top button