छत्तीसगढ़राज्य

महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा रायपुर–अभनपुर–राजिम रेल खंड का निरीक्षण

श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कल दिनांक 30 जून को रायपुर–अभनपुर–राजिम रेल खंड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन तथा निर्माणाधीन राजिम स्टेशन पर संरक्षा के मापदंडो, कार्य प्रगति एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने एवं कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ।

उल्लेखनीय है कि इस रेल खंड में कुछ माह पूर्व ही मंदिर हसौद से केन्द्री तक नई रेल लाइन का निर्माण तथा केन्द्री से अभनपुर तक गेज कनवर्ज़न का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर मेमू सेवा प्रारंभ की गई है, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी एवं सुविधाएं मिल रही हैं ।

अभनपुर से राजिम के मध्य गेज कनवर्ज़न का कार्य अंतिम चरण में है तथा अभनपुर से धमतरी के मध्य भी गेज कनवर्ज़न कार्य प्रगति पर है । इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे राजिम और धमतरी को ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा, जिससे इन क्षेत्रों की सीधी रेल पहुंच बड़े शहरों से स्थापित होगी । इससे न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को भी नए अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी ।

निरीक्षण के दौरान श्री तरुण प्रकाश ने कार्यस्थलों पर संरक्षा मानकों की गहनता से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर ज़ोर दिया ।

निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर एवं रायपुर मंडल के अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button