

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर इंडियन पब्लिक स्कूल छत्तीसगढ़ नगर रायपुर में बड़ी ही घुम घाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया सुबह 8 बजे ध्वजा रोहण किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे स्कूल स्टाफ सभी पालकगण मौजूद रहे.

इस खुश नुमा माहौल में बच्चों ने नृत्य फैन्सी डेस गीत की प्रस्तुति दी बस्तर से लेकर सरगुजा तक कश्मीर से केरला राजस्थान से आसाम की संस्कृति पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजन वेश भूषा आकर्षक का केंद्र रहा इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद स ईद शाहीन सैय्यदा ने सभी अतिथियों पालको बच्चों का आभार व्यक्त किया.

वहीं राजीव पाण्डेय वाड के पार्षद बद्री प्रसाद गुप्ता पूर्व पार्षद समीर अख्तर विशेष रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि चीफ़ गेस्ट के लिए वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा विशेष रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि सैय्यद सलमा ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया सलमा ने सभी बच्चों का अभिवादन किया और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है हमें मिलकर बच्चों को एजुकेट बनाने में और उनके उज्जवल भविष्य शिक्षा में पुरा जोर देना चाहिए ये बच्चे ही हमारा भविष्य है इस आयोजन के लिए सभी स्कूल स्टाफ ने बड़ी मेहनत की रविना मसीह माही रज़ा ने एंकरिंग कर सभी का दिल जीत लिया . इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद स ईद ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.



