छत्तीसगढ़राज्य

गतौरा स्टेशन में एटीवीएम के माध्यम से 100% ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा |

 

यात्रियों को मिल रही है डिजिटल/कैशलेस लेनदेन के साथ त्वरित टिकट तथा चिल्हर की समस्या से मुक्ति |

बिलासपुर .  यात्रियों को डिजिटल सुविधा प्रदान करने और टिकटिंग प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के गतौरा रेलवे स्टेशन में 100% ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब गतौरा स्टेशन में यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के माध्यम से बिना कतार के आसानी से अपना टिकट प्राप्त कर रहे हैं। एटीवीएम से टिकट प्रदान करने के लिए वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों की हर संभव सहायता की जा रही है | यात्रियों को ऑन लाइन भुगतान के साथ घर बैठे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट लेने के प्रक्रियाओं, इससे होने वाली फ़ायदों की भी जानकारी दी जा रही है |
इस नई सुविधा से यात्रियों को मिल रहे हैं अनेक लाभ:
बिना कतार के त्वरित टिकटिंग: अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ रही है । यात्रियों को सुगमता के साथ टिकट उपलब्ध हो रही है |
चिल्हर (खुले पैसे) की समस्या से मुक्ति: यात्रीगण स्मार्ट कार्ड, क्यूआर कोड, यूपीआई, आदि के माध्यम से टिकट का भुगतान कर आसानी से टिकट प्राप्त कर रहे हैं, जिससे ओवर चार्जिंग और खुले पैसों की समस्या भी नहीं आ रही है ।
यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में कदम: यह पहल रेलवे के डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती प्रदान कर रही है | यात्री गण स्मार्ट तरीके से टिकट प्राप्त कर रहे हैं जिससे उनकी यात्रा सुगम हो गई है |
रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक इस आधुनिक प्रणाली का उपयोग करें और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दें। यह सुविधा यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ टिकटिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन में ठहराव की सुविधा ।

बिलासपुर:- 13 मार्च, 2025

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे के कोव्वूरु स्टेशन में गाड़ी संख्या 17481/17482 बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है ।

दिनांक 18 मार्च, 2025 से बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है । इसी प्रकार गाड़ी संख्या दिनांक 16 मार्च, 2025 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का कोव्वूरु स्टेशन मे ठहराव दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button