छत्तीसगढ़राज्य

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने देशभर में 60 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं।

महादेव ऑनलाइन बुक एक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। ये दोनों वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं और वहां से इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस सट्टेबाजी नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। इस नेटवर्क को निर्बाध रूप से चलाने के लिए कथित रूप से बड़े नेताओं और सरकारी अधिकारियों को ‘प्रोटेक्शन मनी’ दी जाती थी।

भूपेश बघेल पर आरोप

सीबीआई की एफआईआर में भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया गया है। इसके अलावा, ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 लोगों के नाम एफआईआर में शामिल किए गए हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भी भूपेश बघेल का नाम था।

Related Articles

Back to top button