देश

सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा , कहा- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है। हाल ही में फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है। बसपा नेत्री ने योगी सरकार को कानून-व्यवस्था सुधारने की सलाह दी है।

मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत् अभी हाल ही में ज़िला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करके वहाँ पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दें।

बता दें कि ये पूरा मामला जिले के हथगाम थाना के अखरी गांव का है। जहां, किसान नेता पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक को रास्ता न देने को लेकर उनकी गांव के परिवार से बहस हुई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और आरोपियों ने सरेआम तीन लोगों को गोलियों से भून दिया। हमलावरों ने परिवार को घेरकर 20-25 गोलियां दागी।

Related Articles

Back to top button