UPI सर्विस फिर हुई ठप, पेमेंट और फंड ट्रांसफर नहीं कर पा रहे यूजर

में एक बार फिर से दिक्कत आ रही है। इसके कारण हजारों यूजर्स को पेमेंट और फंड्स ट्रांसफर करने में समस्या हो रही है। आउटेज का असर गूगल पे समेत पेटीएम और फोनपे यूजर्स पर भी पड़ा है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार UPI सर्विस में गड़बड़ी की शिकायत की संख्या दोपहर 12 बजे तक 1 हजार के पार पहुंच गई थी। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत की। कुछ दिन पहले भी UPI की सर्विस ठप हो गई थी, जिससे देशभर के यूजर यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे थे।
शिकायतों की संख्या 2 हजार के पार
डाउनडिटेक्टर पर यूपीआई डाउन होने की शिकायत में दोपहर 12 बजे के आसपास तेजी आई। खबर लिखे जाने तक शिकायतों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई थीं। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर लाइव ग्राफ के अनुसार दोपर 1:01 बजे तक टोटल 2,333 यूजर्स ने यूपीआई डाउन होने की शिकायत की है।
Downdetector
80 पर्सेट से ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स में परेशानी
डाउनडिटेक्टर के अनुसार 81 पर्सेंट यूजर्स ने पेमेंट्स को लेकर शिकायत की। वहीं, 17 पर्सेंट यूजर्स ने फंड ट्रांसफर और 2 पर्सेंट में खरीददारी में हो रही समस्या को रिपोर्ट किया।