हिसार को मिला पहला इंटरनेशनल फ्लाइट; सीएम सैनी ने बताया इसे ऐतिहासिक दिन

हिसार : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया है। यह दौरा इसलिए खास रहा क्योंकि इसी दिन पीएम मोदी ने हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए सीधी वाणिज्यिक उड़ान सेवा की शुरुआत की। इसी के साथ हिसार हवाई अड्डे का संचालन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री ने न केवल उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई, बल्कि हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। यह टर्मिनल हरियाणा का पहला पूर्ण विकसित हवाई अड्डा टर्मिनल होगा, जिससे राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, आपकी कृपा से हमारे खेत ही नहीं, हमारी आशाएं भी लहलहा रही हैं। आपकी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक क्षण को विकास की तीव्र गति पर रख दिया है। यह दिन हम सभी के लिए बेहद ऐतिहासिक है।”
उन्होंने आगे कहा, “अब हिसार से अयोध्या तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। इससे यहां के लोग अब आसानी से प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे। राम नवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने रामसेतु के दर्शन कर यह सौगात दी है।”प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पहले ही यह जानकारी दी गई थी कि हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार उड़ान सेवा उपलब्ध होगी, जबकि जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन बार उड़ानें शुरू की जाएंगी।
इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबासाहब अंबेडकर का जीवन और उनका संघर्ष हमें सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के लिए प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंबेडकर जयंती पर देशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बाबासाहब के आदर्श और सिद्धांत आज एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में मार्गदर्शक बने हुए हैं।”