छत्तीसगढ़राज्य

लापता बेटी की तलाश के लिए एक मां से मांगीं 20 हजार रुपए की घूस

बिलासपुर: न्यायिक राजधानी बिलासपुर में पुलिस को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां अपनी लापता नाबालिग बेटी को ढूंढने के लिए पिछले चार महीने से थाने के चक्कर लगा रही है. थाने में तैनात एएसआई ने पीड़ित मां की मदद करने की बजाय बेटी को ढूंढ़ने और लाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित महिला द्वारा पैसे देने का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बेबस मां से रिश्वत लेने का यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कोटा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है.

महिला ने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है. बेटी के राजस्थान में होने का पता चलने के बाद पीड़ित मां थाने पहुंची और पुलिस अफसरों से बेटी को लाने की गुहार लगा रही थी। इस दौरान थाने में तैनात एएसआई हेमंत पटले ने महिला से 20 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि राजस्थान जाने में पैसे लगेंगे। एएसआई ने तर्क दिया कि उसे राजस्थान जाकर अपनी बेटी को ढूंढना होगा। उसके साथ कम से कम तीन और पुलिसकर्मी जाएंगे। वहां रहने-खाने के लिए पैसे लगेंगे।

एएसआई की इस मांग के बाद महिला ने 20 हजार की रिश्वत दे दी। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में महिला पैसे देती नजर नहीं आ रही है। वीडियो में महिला अपने बेटे से पूछ रही है कि उसने पैसे देते हुए वीडियो बनाया या नहीं। जिस पर उसका बेटा कह रहा है कि पैसे देते समय पुलिसकर्मी ने उसे भगा दिया था, जिसके कारण वह वीडियो नहीं बना सका। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने महिला से पैसे लेने वाले एएसआई हेमंत पटले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।

Related Articles

Back to top button