मनोरंजन

आलिया भट्ट का डेब्यू होगा यादगार, 13 साल बाद कदम रखेंगी नए मंच पर

अपने 13 साल के करियर में आलिया भट्ट ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने काफी कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। हालांकि, कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां आलिया अभी भी नहीं पहुंची हैं। जबकि यहां पहुंचना हर बॉलीवुड अभिनेत्री की एक ख्वाहिश होती है। अब इंडस्ट्री में 13 साल बिताने के बाद आलिया भट्ट इस बड़े मंच पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। जानिए कौन सा है वो मंच और आलिया ने अपने इस डेब्यू को लेकर क्या कुछ कहा।

‘यह मेरे लिए सम्मान की बात’
रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया ऐश्वर्या राय के साथ फेस्टिवल में शामिल होंगी, जो 13 मई से 24 मई तक चलेगा। एक्ट्रेस ने कान में अपने डेब्यू को काफी खास बताया है। अब अपने डेब्यू पर खुशी जताते हुए आलिया ने कहा, “पहली बार कुछ खास होता है और मैं इस साल फेस्टिवल डे कान में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो सिनेमा और आत्म-अभिव्यक्ति का एक प्रतिष्ठित उत्सव है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।”

आलिया ने बताया उनके लिये सुंदरता का क्या है मतलब
आलिया फेस्टिवल में ‘लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन’ थीम पर कान में अपनी उपस्थिति देंगी। इसके बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मेरे लिए सुंदरता का मतलब व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और खुद की वैल्यू का जश्न मनाना है। यह समय से परे है और अद्भुत है। मैं इसका हिस्सा बनकर वाकई काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।”

यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी हैं आलिया
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होनी है। इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है।

Related Articles

Back to top button