Arijit Singh के रेस्टोरेंट में 40 रुपए में मिलता है पेटभर खाना

बॉलीवुड के मशहुर सिंगर अरिजीत सिंह अपने गानों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सिंगर ने अपने फैंस को एक और तोहफा दे दिया है. हाल ही में अरिजीत सिंह ने पश्चिम बंगाल की जियागंज में आम लोगों के लिए हेशेल नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है. इस रेस्टोरेंट में एक आदमी मात्र 40 रुपए में पूरा खाना खा सकता है.
बता दें कि अरिजीत सिंह के रेस्टोरेंट हेशेल का उद्देश्य आम लोगों को सम्मान के साथ खाना उपलब्ध कराना है. यह कोई नया होटल नहीं, ये अरिजीत सिंह का पुराना होटल है. हालांकि ये सुर्खियों में अब आया है, जिसका मैनेजमैंट उनके पिता करते हैं.
अरिजीत सिंह के रेस्टोरेंट हेशेल में 40 रुपए में खाने के बारे में वायरल हो रही बातों की कोई ठोस पुष्टि नहीं है. कई स्थानीय लोगों ने दावा है कि पूरा खाना केवल छात्रों के लिए है और सभी के लिए नहीं है. खबर ये भी है कि हेशेल होटल में रोजाना सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक ये चलता है.
बता दें कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अरिजीत सिंह ने हाल ही में अबू धाबी का अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया था. इसकी जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी.