छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, शत-प्रतिशत किसान पंजीयन व ई-ऑफिस क्रियान्वयन पर दिया विशेष जोर

अम्बिकापुर . कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

कलेक्टर ने एग्रीस्टैक योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए शेष किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग समन्वय कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें।

कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने पर बल दिया और स्पष्ट किया कि अब सभी फाइलें केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही आगे बढाई जाएंगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य ई-ऑफिस प्रणाली से शुरू करें ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आ सके।

अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निपटाने के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इसके साथ ही व्यापम परीक्षाओं को लेकर व्यापम द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में स्कूल भवनों की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भवनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी लीं।

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृतलाल ध्रुव, श्री रामसिंह ठाकुर, निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप सर्व एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button