
रायपुर । मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। असंगठित क्षेत्र एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर विजय शाह का पुतला दहन किया गया।
सेना का अपमान नहीं सहेगा देश : कांग्रेस का आक्रोश
मोहम्मद सिद्दीक ने कहा, “सेना और सैनिकों का अपमान अक्षम्य अपराध है। विजय शाह का बयान हमारे वीरों के मनोबल पर चोट है। ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद से तत्काल हटाकर विधानसभा से निष्कासित किया जाना चाहिए।”
कन्हैया अग्रवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई न होना इस बात का संकेत है कि विजय शाह की सोच ही भाजपा की असली सोच है। ऐसे व्यक्ति को सिर्फ मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं, बल्कि जेल भेजा जाना चाहिए।”
नारेबाजी और आक्रोश से गूंजा राजीव गांधी चौक
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “विजय शाह मुर्दाबाद”, “सेना का अपमान नहीं सहेंगे”, “भाजपा होश में आओ” जैसे नारे लगाए। पुतला दहन के बाद पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
प्रदर्शन में नवीन चंद्राकर, शब्बीर खान, राजेश त्रिवेदी, मुकुंद कागड़ेलवार, शरद गुप्ता, देवेंद्र पवार, सुषमा ध्रुव, आरती माहुरी, श्रेयांश शुक्ला, यासिर अराफात, मोहम्मद शाहिद, कमल, सैफुल्ला शाह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।