
रायपुर . छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस अभय ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई में देरी के आधार और जांच में सहयोग करने की शर्त पर बेल दी है। ईडी के मामले में तो जमानत मिल गई है लेकिन ईओडब्ल्यू के तहत दर्ज मामले के कारण रिहाई अभी नहीं हो पायेगी।