
विगत दिनों वैदिक ग्रुप ने पत्रकारों और आम जनता के लिए एक बड़ा आयोजन स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी सभी जानकारी पत्रकारों और आम जनता को दी गई बड़ी संख्या में रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकार और आम जनता ने हिस्सा लिया वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने स्वास्थ्य पर आम जनता को संबोधित किया उन्होंने कहा हमेशा फ़ीट रहे आयुर्वेद को अपनाएं जब आपका शरीर फीट रहेगा तभी आप का परिवार फीट रहेगा सलमा ने आयुर्वेद को लेकर बहुत सारी बातें बताई इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का सम्मान किया गया विषेश अतिथि शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रोफेसर डा आराधना कंडे का भी मेमेन्टो देकर ससम्मान किया गया.
डा नफीसा परवीन पत्रकार सुधीर आजाद तंबोली सहीत क ई गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रमुख वक्ता श्री सुरज कुमार पुत्थल भुवनेश्वर उड़ीसा ने आयुर्वेद में कीवा के प्रोडक्ट्स के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी आएं हुए सभी स्रोताओं ने इस प्रोग्राम के लिए वैदिक ग्रुप वैदिक न्यूज नेटवर्क चैनल की एम डी सैय्यद सलमा का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा आशा शर्मा कंचन प्रेम सोनी सैय्यद ताजुद्दीन मीना मेडम परितोष शर्मा पत्रकार अब्दुल शमीम सहित वैदिक ग्रुप की पुरी टीम मौजूद रहीं