सुबह अगर दिखें ये लक्षण, तो पेट के कैंसर के हो सकते हैं संकेत, न करें नज़रंदाज़

जैसा कि आप जानते हैं कि कैंसर एक बेहद गंभीर एवं जानलेवा बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर या स्टमक कैंसर भी कहा जाता है। पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट के अंदर ट्यूमर कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं।
डॉक्टर के अनुसार, ये कैंसर शुरुआती स्टेज में अक्सर लक्षण नहीं दिखाता, जिसके कारण इसका डायग्नोसिस देर से होता है। हालांकि, सुबह के वक्त कुछ आम लक्षणों पर ध्यान देकर इस बीमारी को वक्त रहते पहचाना जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो 5 वॉर्निंग साइन कौन-कौन सी हैं।
सुबह उठते ही दिखते हैं पेट में कैंसर के ये 5 लक्षण :
पेट में दर्द होना
डॉक्टर के अनुसार,पेट में कैंसर होने की स्थिति में पेट में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है। यह दर्द अस्पष्ट और लगातार हो सकता है और अक्सर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है। अगर आपको सुबह उठने के बाद पेट में दर्द या सूजन महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
भूख कम लगना
अगर आपको भूख अचानक कम हो गई है या थोड़ा खाने के बावजूद पेट भरा हुआ महसूस होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह पेट में कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
सहजन के पत्ते सेहत के लिए पावर हाउस से कम नहीं, लेकिन इन लोगों के लिए नुकसानदेह
मल में खून आना
आपको बता दें, सुबह के वक्त मल में खून आना या काला मल (मेलेना) पेट के कैंसर का एक बड़ा इशारा हो सकता है। ये खून पेट या आंतों में ब्लीडिंग के कारण हो सकता है। ये लक्षण दूसरे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम्स से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय रहते डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
जी मिचलाना और उल्टी
अगर आपको सुबह उठते ही उल्टी और मतली जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो यह पेट में कैंसर का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर उल्टी में खून आ रहा है या उसका रंग गहरा भूरा या काला है, तो यह गंभीर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
बार-बार दस्त या कब्ज होना
पेट में कैंसर होने पर व्यक्ति को बार-बार दस्त या कब्ज होने की भी समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कुछ मरीजों को काला मल आना या मल में खून आने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। अगर आपको इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने ताकि आपका समय पर इलाज हो सके।