छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

विभाग द्वारा गांव के हैंडपंप की मरम्मत और क्लोरीनीकरण कर कराया गया शुद्ध पेयजल उपलब्ध

एमसीबी, मानसून की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या देखने को मिलती है। कही साफ पानी नहीं मिलता तो कही नदी नाले का पानी पीने के लिए ग्रामीण विवश होते है। इन्हीं कारणों को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। विभाग द्वारा बारिश के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए बंद और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और क्लोरीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के मनेंद्रगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डाडहंसवाही में बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत कर उसे पुनः चालू किया गया। उसमें क्लोरीनेशन की प्रक्रिया पूरी करे ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध कराया गया। मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही ग्रामीणों को जल आपूर्ति होने लगी है। जिससे उन्हें बारिश के इस मौसम में शुद्ध पेयजल के लिए अन्यत्र भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button