
छत्तीसगढ़ी फिल्म मोहीं डारे 2 अनुपम वर्मा कृत यह फिल्म जल्द आपके मनपसंद नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों का एक गेट टुगेदर का आयोजन विगत दिनों होटल सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया जिसमें मोहीं डारे 2 की मिडिया पार्टनर वैदिक न्यूज चैनल की एम डी सैय्यद सलमा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया इस अवसर पर सम्मान के लिए सतीश जैन विजय मिश्रा योगेश अग्रवाल हितेश मेहता मोहन सुंदरानी अनुमोघ राज वेद संजय महानंद राज वर्मा लक्की रंग शाही मिडिया प्रभारी सुघीर आजाद तंबोली सहित सभी फिल्म से जुड़े कलाकारों का भव्य सम्मान किया गया.




