
हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद फैजाने मदीना आर डी ए कालोनी संजय नगर में बड़े ही शानौ शौकत से बाद नमाज़ ए इशा उर्स ए आला हजरत मनाया गया जिसमें बड़े ही अकीदत के साथ नात मनकबत पेश किए मो क़ासिम अत्तारी ने आला हजरत पर बयान तकरीर पेश किया उन्होंने आला हजरत पर बयान पेश किया वहीं शोहेब अख्तर ने बड़ी की बेहतरीन नात शरीफ पढी तमाम जमाती और अवाम ने इस फातेहा ख्वानी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बाद फातेहा आम लंगर खिलाया गया इस प्रोग्राम में शहजाद अत्तारी अशफाक अत्तारी अशरफ अत्तारी वशीम अत्तारी अब्दुल वशीम मो काशिफ़ सलीम अंसारी सहित सभी जमाती और अवाम ने शिरकत की




