
Shreya Beauty Zone, Urkura, Birgaon Raipur
नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रेया ब्यूटी जोन भानुप्रिया रेड्डी के द्वारा अपने पार्लर में विशेष श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जागृति वर्मा और उनकी मांडल मीनल साहू को दिया गया। दि्वतीय स्थान सुशीला मिंज और उनकी मांडल अंजली साहू को दिया गया। तृतीय स्थान शैलेन्द्री निषाद और उनकी मांडल विभा राजपूत को हमारी वेदिक न्यूज की एम डी सलमा जी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया




