छत्तीसगढ़राज्य

वैदिक वेलफेयर फाउण्डेशन अध्यक्ष सैय्यद सलमा महासचिव आशा शर्मा ने चर्च पहुंच कर प्रदेश वासियों को दी क्रिसमस की बघाई

 

रायपुर राजधानी में क्रिसमस घुम घाम से मनाया गया इस अवसर पर सेंट पाल चर्च ग्रासमोमेरियल सिविल लाइंस में सुबह से ही मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु इशु मसीही की अराधना की मसीही गीत गाए केक काट कर एक दूसरे को बघाई दी मन मोहक झांकी बनाई गई चर्च के पादरी ने इशु मसीही के उपदेश लोगों को बताया इशु मसीही के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.

वहीं वैदिक वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष सैय्यद सलमा ने और महासचिव आशा शर्मा ने सेंटपाल चर्च पहुंच कर मसीही समुदाय को क्रिसमस पर बघाई दी सैय्यद सलमा ने कहा कि हमें इशु मसीही के बताए हुए मार्ग पर चलने चाहिए मानव जाति के उद्धार और उनके उज्जवल भविष्य अच्छे जीवन ज़ीने के लिए काम करना चाहिए उनके हर छोटी-बड़ी सुख दुख में शामिल होना चाहिए फाउण्डेशन की महासचिव आशा शर्मा ने बताया कि हम सभी समाज सभी तबकों के बीच पहुंच रहे हैं हमारा सन्देश पुरे छत्तीसगढ़ में सेवा समाज के लिए काम करना है वैदिक वेलफेयर फाउण्डेशन की पुरी टीम सुबह से ही मसीही समुदाय को क्रिसमस पर बघाई पेश करने पहुंची इस अवसर पर एडवोकेट शाकीर अली पत्रकार परितोष शर्मा अब्दुल शमीम प्रिया सेन आशिया परवीन मीना मोरे निघि चंद्राकर सहित वैदिक वेलफेयर फाउण्डेशन रायपुर छत्तीसगढ़ की पुरी टीम मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button