
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज किंग काटन शो रूम शास्त्री बाजार दरगाह रोड़ पर स्थित भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने रिबन काट कर शो रूम का उद्घाटन किया.

किंग काटन शो रूम के संचालक मोहम्मद तौकीर ने बताया कि हमारे यहां हर किस्म की वैरायटी मिलेगी सियाराम रेमण्ड और हर कम्पनी के ब्रांड हमारे यहां मिलते हैं शुटिंग शटिंग कुर्ता पैजामा शेरवानी सदरी के कपड़े हमारे यहां सही दाम में मिलेगे बेहतरीन सर्विस बेहतरीन क्वालिटी और बड़े ब्रांड की कम्पनी के कपड़े हमारे यहां मिलेंगे बच्चे यूवा बुजुर्ग सभी वर्गों के लिए बेहतर शो रूम होगा वहीं किंग काटन शो रूम का उद्घाटन करने आईं वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने कहा कि यहां कपड़े का शो रूम हमारी राजधानी के लोगों के लिए बहुत अच्छी वेरायटी और ब्रांडेड कपड़े सही दाम में मिलेगा यहां के लोगों को इसका फायदा होगा ये शो रूम बहुत खुबसूरत और यहां की सर्विस भी लोगों का दिल जितेगा इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने न ए शो रूम किंग काटन के सभी मेम्बर्स को बघाई और शुभकामनाएं दी




