छत्तीसगढ़राज्य

सतनाम शोभा यात्रा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा तेलीबांधा रायपुर

रायपुर। सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बहुत हर्ष के साथ आप सब को सूचित करते हैं कि तेलीबांधा युवा प्रकोष्ठ yes groop के द्वारा सतनाम शोभायात्रा निकाली जा रही है जो कि गुरु बाबा जी के पावन भुइया गिरौधपुरी धाम में मार्च 4,5,6, तीन दिवसीय मेला लगता है साते के दिन जोड़ा जैत खाम में पालो चढ़ाया जाता है .

इस शुभ अवसर पर यह सतनाम शोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आप सभी मानव समाज आमंत्रित है आप सभी अपना अपना कीमती से कीमती समय निकल कर जरूर पहुंचे और हमारे परमपूज्य बाबा गुरू घासीदास जी की पूजा आरती कर धमाल के साथ तेलीबांधा भ्रमण किया जाएगा जिसमें आप सभी समस्त सतनामी समाज एवं समस्त रायपुर जिला सादर आमंत्रित हैं यह जानकारी समिति के अध्यक्ष मनीष घृतलहरे, सचिव नरेश बंजारे , रोहित, नवीन, संदीप, साहिल, उत्तम, दिनेश, रितेश,के द्वारा दिया गया दिनांक 8,3,2025 स्थान जोड़ा जैत खाम के पास तेलीबांधा रायपुर

Related Articles

Back to top button