
ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन, गोल बाजार रायपुर ने खिदमत-ए-खल्क (इंसानी सेवा) की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुए आम जनता के लिए वॉटर कूलर का उद्घाटन किया। इस पहल का मकसद यह है कि हर जरूरतमंद को गर्मी के मौसम में साफ़ और ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ दुआ-ए-खैर से हुआ और इसके बाद रिबन काटकर वॉटर कूलर का उद्घाटन किया गया। मौके पर मौजूद मेहमानों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को फाउंडेशन की जानिब से एज़ाज़ से नवाज़ा गया।
-
मेहमान-ए-ख़ुसूसी
डॉ. सलीम राज, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड
केदारनाथ गुप्ता, अध्यक्ष अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़ (अध्यक्षता)
मुरली शर्मा, जोन अध्यक्ष एवं पार्षद
मोहम्मद सोहेल सेठी, सदर सीरत कमेटी रायपुर
इंजी.मखमूर इक़बाल खान, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा
मोहम्मद फहीम, मुतवल्ली जामा मस्जिद रायपुर
सतीश जैन, अध्यक्ष व्यापारी संघ गोल बाजार
जुगनू भाई, अध्यक्ष अनाज लाइन व्यापारी संघ रायपुर
अशरफ हुसैन, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़
-
विशिष्ट अतिथि एवं सहयोगी
राजेश बरलोटा, अज़ीज़ ममदानी, आलू खंडेलवाल, हाजी फैज़ान राजा (संस्थापक सदस्य), जावेद खान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शाहनवाज़ (सदर), सरफराज खान (सचिव), रज़ा सोलंकी, मोहम्मद ज़ुबैर, मोहम्मद अवैश अशरफी, मोहम्मद साबिर, हसन खान, मोहम्मद शाकिर, जुबी खान, विक्की खान, मोहम्मद आदिल, अफजल खान समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और आमजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की तालीमात इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देती हैं। यही वजह है कि इस फाउंडेशन की हर पहल सीधे इंसानी सेवा से जुड़ी होती है।”
-
फाउंडेशन का संदेश
ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन लगातार समाज के लिए सेवा कार्य करता रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था की कोशिशें काबिल-ए-तारीफ रही हैं। वॉटर कूलर की स्थापना भी उसी कड़ी का हिस्सा है, ताकि प्यासे इंसान को पानी पिलाने की सुन्नत और खिदमत जारी रहे ।
यह कार्यक्रम आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल बनकर हमेशा याद किया जाएगा ।