देश
सास और दामाद की Love Story… भागकर पहुंचे उत्तराखंड

शादी की तारीख तय हो चुकी थी. कार्ड बंट चुके थे. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. कुछ दिन में घर में मेहमानों की आवाजाही शुरू होने वाली थी. दुल्हन बनने जा रही लड़की खुश थी और आंखों में तमाम सपने सजाए खुशियां मना रही थी. लेकिन इस सबके बीच एक अजीब घटना हो गई, जिसका अंदाजा शायद किसी को भी नहीं होगा.
वो लड़का, जो इस लड़की का हमसफर बनने वाला था, दिल कहीं और लगा बैठा. जिससे दिल लगा, वो दुल्हन की मां यानी होने वाली सास थी. दोनों की लवस्टोरी शुरू हो गई और इस शादी से पहले ही लड़का होने वाली सास के साथ फरार हो गया. शादी से कुछ दिन पहले दोनों ऐसे गायब हुए. घर में हड़कंप मच गया. दुल्हन ठगी-सी रह गई, उसके पिता के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और रिश्तेदार हैरान रह गए.