छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़: “सुशासन तिहार” का तीसरा चरण आज से शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो आगामी 31 मई तक चलेगा. वहीं अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #CGKaSuShasan हैशटैग तेजी से वायरल हो रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है.

इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को अचानक गांवों का दौरा करेंगे. उनका यह दौरा पूर्व निर्धारित नहीं होगा, बल्कि वे किसी भी गांव में बिना सूचना के पहुंचेंगे और वहां आमजनों से सीधे संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री गांवों में आयोजित समाधान शिविरों में भी भाग लेंगे, जहां वे शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत और लोगों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि जनता तक शासन की योजनाएं प्रभावी ढंग से पहुंचे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो. सुशासन तिहार का यह तीसरा चरण ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button