छत्तीसगढ़राज्य

केलो डैम में जलभराव पूरा, 4 गेट खोले गए

रायगढ़ । जिले में पिछले 3 दिनों से अच्छी बारिश हुई। जिससे केलो डैम का पानी लबालब भर गया है। इस वजह से डैम के 4 गेट खोल दिए गए थे, वहीं शनिवार 26 जुलाई को एक गेट बंद कर दिया गया और रविवार को 3 गेट खुला रखा गया है।

केलो डैम की क्षमता 233 मीटर है। वर्तमान समय में इसमें 230.15 मीटर लेबल पानी भरा है। इस बार मानसून सीजन में डैम का गेट 2-3 बार गेट खोला गया है। वहीं, जिले में 25 जुलाई तक की स्थिति में 698.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

वर्तमान समय में डैम का 3 गेट खुला रहने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जल संसाधन अधिकारियों के मुताबिक, खतरे वाली कोई बात नहीं है और पहले की अपेक्षा ज्यादा पानी नदी में बह रहा है। शहर में रविवार को बारिश नहीं हुई। वहीं ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button