
दुर्ग । जिला पुलिस बल में तैनात एक आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला ख़त्म कर ली है। मामला दुर्ग जिले का है। मृतक आरक्षक दुर्ग जिले में ही पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक़ पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल के कॉन्स्टेबल सुरेश साहू की लाश फांसी पर लटकते हालत में बरामद की गई है।
मृतक दुर्ग जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ था। सुरेंद्र साहू ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बहरहाल पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।