छत्तीसगढ़राज्य

मस्जिद फैजाने मदीना में परचम कुशाई की रस्म अदायगी के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए हुईं दुआएं खैर

हिंद के जश्ने यौमे आजादी 15 अगस्त के मुबारक मौके पर मस्जिद फैजाने मदीना आर डी ए कालोनी संजय नगर में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई परचम कुशाई के बाद मिठाई तक्सीम की गई परचम कुशाई मस्जिद के इमाम ने की इस मुबारक मौके पर मस्जिद के ओहदेदार मो शहजाद अत्तारी ने यौमे आजादी पर अपने ख्यालात तकरीर पेश की मस्जिद के जमाती और अवाम ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया मो अशफाक मो अशरफ शोहेब अख्तर बाबा भाई अल्लाह रक्खा भाई सहित मस्जिद के तमाम ओहदेदारों ने हिस्सा लिया

Related Articles

Back to top button