
विगत दिनों मैक कालेज के सभागार में आयोजित तिजहारिन महोत्सव पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तीज़ पोला पर्व के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं तिजारिन महीलाओं ने अपने हुनर को पेश किया डांस कामेडी मनोरंजन हंसी ठिठोली और गीत गाने पेश किए.
छत्तीसगढ़ि रंगारंग कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की खुब सराहना की इस अवसर पर पत्रकारिता से जुड़ी समस्त महिला पत्रकारों का विशेष सम्मान किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रेणु नंदी आकांक्षा दुबे वैदिक न्यूज चैनल की एम डी सैय्यद सलमा सहित वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ इस कार्यक्रम में शामिल ममता शर्मा योगेश अग्रवाल राजेश मिश्रा ने आयोजन को सफल बनाया विशेष अतिथि के तौर पर ईला गुप्ता अध्यक्ष महीला चेम्बर्स आफ कामर्स दिप्ती दुबे कन्हैया अग्रवाल सहित सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.