आम आदमी पार्टी पदाधिकारी पर हमले के खिलाफ उचित कार्यवाही व सुरक्षा प्रदान करने की मांग

रायपुर:- आम आदमी पार्टी ट्रांसपोर्ट विंग प्रदेश अध्यक्ष पलविंदर सिंग पन्नू पर बीते दिनों आमानाका थाना झेत्र के अंतर्गत हुए हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी की टीम पहुची पुलिस अधीक्षक के दफ्तर व सख्त कार्यवाही की मांग की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात तो नही हो पाई उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते जी से मुलाकात कर अपनी बात रखी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, नंदन सिंह ने बताया कि पलविंदर सिंह लगातार इस झेत्र में नशे के खिलाफ आवाज उठाते आरहे है और समय समय पर पुलिस के माध्यम से नशा का कारोबार करने वालो को पकड़वाने का काम भी करते आरहे है यही मुख्य कारण है इनपर हमले का , नशे के कारोबार से जुड़े लोगों ने बीती रात उनपर हमला कर दिया जिसकी रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज की जा चुकी है जिसपर मामूली धारा लगा कर थाने से मुचलका के आधार पर आरोपी को छोड़ दिया गया एवं इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि मामले पर थाने द्वारा मोटरसाइकिल के सायलेंसर पर कार्यवाही की गई।
लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, लोकसभा महासचिव प्रदुमन शर्मा ने कहा कि पलविंदर सिंह द्वारा नामजद हिमांशु राठी जोकि रोहतक हरियाणा निवासी है व इसके द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक काली कलर की स्कॉर्पियो जिसके सभी शीशे में ब्लैक फ़िल्म लगी होने के साथ नम्बर प्लेट भी नही है कि जानकारी दी है साथ ही आरोपी का मोबाइल नम्बर +917805800207 भी उपलब्ध कराया है लेकिन अफसोस है कि इस तरफ कोई कार्यवाही की ही नही गई है ।
रायपुर शहर जिला अध्यक्ष पुनाराद निषाद,जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पलविंदर सिंह द्वारा टाटीबंध, हीरापुर व कबीरनगर झेत्र में लगातार नशे के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है जिसके फलस्वरूप नशे का व्यापार करने वालो के द्वारा इन्हें बार बार धमकियां मिलती आरही है किंतु इन सभी धमकियों को नजर अंदाज कर इनके व आम आदमी पार्टी के द्वारा नशे के खिलाफ आवाज उठा रही है यही मुख्य वजह रही जिसके चलते पलविंदर जी पर बीते दिनों जानलेवा हमला किया गया ।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि बताई गई जानकारी के आधार पर उचित जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए व पलविंदर सिंह पन्नू की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाय ।
आज के कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष – उत्तम जायसवाल, नन्दन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विंग) रिज़वान शरीफ, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर लोकसभा उपाध्यक्ष इमरान खान, रायपुर लोकसभा महासचिव प्रद्युमन शर्मा, रायपुर लोकसभा कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे, रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद, रायपुर शहर जिला महासचिव आर. एस. ठाकुर, रायपुर शहर जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, रायपुर शहर संगठन मंत्री संजीव ढाबरे, रायपुर शहर जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, फाउंडर मेंबर नौशाद अली, वरिष्ठ संजय गुप्ता, सुरेंद्र बिसेन, युवा साथी रजत अग्रवाल, छाया पार्षद आबिदा खान सहित सक्रीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।